उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के घर छोड़कर जाने से अवसाद में आये शख्स ने की खुदकुशी - फिरोजाबाद का समाचार

फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र में पत्नी के चले जाने से अवसाद में आकर एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिवार वालों को जब सुसाइड की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पत्नी के घर छोड़कर जाने से अवसाद में आये शख्स ने की खुदकुशी
पत्नी के घर छोड़कर जाने से अवसाद में आये शख्स ने की खुदकुशी

By

Published : Apr 14, 2021, 8:35 PM IST

फिरोजाबादः जिले के दक्षिण थाना इलाके में एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वो पत्नी के घर से चले जाने से अवसाद में था. परिवार वालों को जब सुसाइड की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

पति की बुरी आदतों से परेशान थी पत्नी

दक्षिण थाना क्षेत्र के गांव बासठ निवासी रंजीत की शादी 10 साल पहले बिहार निवासी ज्ञान देवी के साथ हुई थी. बताया जा रहा है रंजीत नशे का आदी था जिसे उसकी पत्नी पसंद नहीं करती थी. वो मंगलवार को काम पर गया था. शाम को जब वो लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. किसी ने उसे बताया कि वो घर छोड़कर चली गयी है. इसी टेंशन में उसने कमरा बंद कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

इसे भी पढ़ें-पश्चिम दिल्ली: भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष ने की आत्महत्या

कमरा काफी देर तक न खोलने पर परिजनों ने उसे आवाज दी. लेकिन जब वो बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने किवाड़ तोड़ दिया. जिसके बाद की तस्वीर देखकर वो दंग रह गये. रंजीत का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने रंजीत को फंदे से उतारकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद रंजीत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details