फिरोजाबादः जिले के दक्षिण थाना इलाके में एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वो पत्नी के घर से चले जाने से अवसाद में था. परिवार वालों को जब सुसाइड की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पति की बुरी आदतों से परेशान थी पत्नी
दक्षिण थाना क्षेत्र के गांव बासठ निवासी रंजीत की शादी 10 साल पहले बिहार निवासी ज्ञान देवी के साथ हुई थी. बताया जा रहा है रंजीत नशे का आदी था जिसे उसकी पत्नी पसंद नहीं करती थी. वो मंगलवार को काम पर गया था. शाम को जब वो लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. किसी ने उसे बताया कि वो घर छोड़कर चली गयी है. इसी टेंशन में उसने कमरा बंद कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
इसे भी पढ़ें-पश्चिम दिल्ली: भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष ने की आत्महत्या
कमरा काफी देर तक न खोलने पर परिजनों ने उसे आवाज दी. लेकिन जब वो बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने किवाड़ तोड़ दिया. जिसके बाद की तस्वीर देखकर वो दंग रह गये. रंजीत का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने रंजीत को फंदे से उतारकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद रंजीत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.