उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में पेयजल संकट, जानिए वजह - people troubled by a water tank

सरकार जहां एक ओर हर घर नल योजना के जरिए सभी घरों में शुद्ध और स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं फिरोजाबाद में लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं.

40 साल पहले स्थापित हुई थी टंकी
40 साल पहले स्थापित हुई थी टंकी

By

Published : Mar 29, 2021, 9:57 PM IST

फिरोजाबाद : सरकार जहां एक ओर हर घर नल योजना के जरिए सभी घरों में शुद्ध और स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं फिरोजाबाद में लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. इस जिले में कई पेयजल योजनाएं ऐसी हैं जो काफी पुरानी हो गई हैं और बीते कई सालों से बंद पड़ी हैं. इन कारण लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

फिरोजाबाद में पेयजल संकट.

40 साल पहले स्थापित हुई थी टंकी

अलीनगर के जरा राजा का ताल ग्राम पंचायत की यह पेयजल योजना बीते 40 साल पहले स्थापित की गई थी, लेकिन 20 साल से यह खराब पड़ी है. इसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं. इस पेयजल योजना से कभी 10 गांव में पानी की सप्लाई होती थी और करीव 20 हजार लोगों की इस टंकी से प्यास बुझती थी, लेकिन इस टंकी के खराब होने से लोगों के सामने पानी का संकट पैदा हो गया है. टंकी घनी आबादी में है. यह जर्जर हो गई.

प्राइवेट समरसेबल संचालकों से पानी खरीदने को मजबूर

स्थानीय लोगों का कहना है कि टंकी के खराब होने की जानकारी कई बार अधिकारियों को दी जा चुकी है. इसके बावजूद अफसर सुनने को तैयार नहीं हैं. स्थानीय लोग प्राइवेट समरसेबल संचालकों से पानी खरीदने को मजबूर हैं. इस संबंध में जल निगम के जूनियर इंजीनियर केडी सिंह का कहना है कि हर घर नल योजना के तहत जिले में जिन पेयजल योजनाओं का पुनर्गठन किया जा रहा है, उनमें राजा का ताल अलीनगर केजरा की योजना भी शामिल है. जल्द ही इसका सर्वे कर शासन को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details