उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद के इस इलाके में लगे 'हिंदू पलायन' के पोस्टर, जानिए वजह

फिरोजाबाद जिले में हिंदू पलायन के पोस्टर चर्चा का विषय बने हैं. पीडि़तों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की. इससे परेशान होकर उन्होंने पोस्टर लगाए हैं.

etv bharat
हिंदू पलायन का पोस्टर

By

Published : Nov 2, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 11:00 PM IST

फिरोजाबादः दक्षिण थाना क्षेत्र के टीले मोहल्ले में लगे हिंदू पलायन के पोस्टर चर्चा का विषय बने हैं. हालांकि मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने इन पोस्टरों को हटा दिया है. दरअसल यहां के लोग एक सट्टा माफिया से परेशान हैं, जो स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता है और आए दिन किसी न किसी के साथ झगड़ा करता है. स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती है.

स्थानीय महिला लता

दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला टीला कुएं वाली गली में मिश्रित आबादी रहती है. यहां पर आए दिन कुछ लोगों का झगड़ा राजू चिकना नामक एक व्यक्ति से होता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजू चिकना कुख्यात सट्टा माफिया है. वह आए दिन किसी बात पर एक ही समुदाय के लोगों को निशाना बनाता है. उनके साथ गाली गलौज, बदसलूकी मारपीट करता है. राजू के आतंक से यहां सभी लोग परेशान हैं.

स्थनीय लोगों का आरोप है कि अगर पुलिस से उसकी शिकायत की जाय, तो पुलिस उस पर कार्रवाई की बजाय स्थानीय लोगों पर ही कार्रवाई कर देती है. राजू के आतंक और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को हिन्दू पलायन के पोस्टर अपने अपने मकानों पर चिपका दिए. यह मामला जैसे ही पुलिस के उच्चाधिकारियों की जानकारी में आया, तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टरों को फाड़ दिया.

इस संबंध में सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. मुख्य आरोपी राजू चिकना को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंः पीलीभीत में PM पद की दावेदारी करते हुए युवक ने लगवाए पोस्टर

Last Updated : Nov 2, 2022, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details