फिरोजाबादः जिले में पीने के पानी की सप्लाई के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से जेडाझाल परियोजना की पाइप लाइन डाली गयी थी. लेकिन ये परियोजना भी पानी की समस्या को दूर नहीं कर सकी है. हालात ये है कि शहर के कई इलाकों में इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसे इलाकों में पानी का संकट बना हुआ है.
शहर के हुमायूंपुर इलाके के लोगों ने तो रविवार को जाम लगा दिया और पानी की समस्या को दूर करने की मांग भी की. आपको बता दें कि फिरोजाबाद शहर में बीते कई सालों से पानी का संकट था. भूगर्भ में जल स्तर गिर जाने के कारण अधिकांश नलकूपों ने काम करना बंद कर दिया था. मामले की गंभीरता को भांपते हुए जनप्रतिनिधियों के प्रयास के बाद शहर के लिए एक पेयजल योजना स्वीकृत हुई. जेड़ाझाल नहर से एक नई नहर निकाल कर गांव नन्दपुर तक पानी लाया गया. जहां से पाइपलाइन के जरिये सैलई गांव स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया.