फिरोजाबाद : लोकसभा चुनाव में दो जगह सुबह से चुनाव बहिष्कार करने की बात सामने आई है. जिले की जसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव केकन और दूसरी जगह टूंडला विधानसभा क्षेत्र के गांव मनिया खेड़ा में लोगों ने वोट नहीं डालने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस पर ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि जब तक जिला अधिकारी गांव में आकर हमारी समस्या का समाधान नहीं करेंगे. हम मतदान नहीं करेंगे. यहीं हाल मनिया खेड़ा का रहा. यहां भी जनता को समझाने के लिए स्थानीय नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक लोगों ने मतदान शुरू नहीं किया है.
फिरोजाबाद: केकन और मनिया खेड़ा में मतदान का बहिष्कार, प्रशासन से है नाराजगी पुलिस, प्रशासन से नाराज हैं ग्रामीण
फिरोजाबाद के जसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव केकन में ग्रामीणों ने इसलिए मतदान का बहिष्कार किया, क्योंकि उनका कहना है कि पास के गांव में एक युवक का हत्या हुई थी. वहीं ग्रामिणों के कहना है कि पुलिस ने उनके गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर उसके साथ मारपीट की और उससे यह कबूल कराया कि उसने ही हत्या की है. इस मामले में हमने पुलिस, प्रसाशन से मदद की गुहार लगाई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. इसलिए हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.
इस पर एसडीएम जसराना सहित अन्य तमाम अधिकारी तत्काल मतदान बहिष्कार की सूचना पर गांव केकन पहुंचे. ग्रामीणों को एकजुट करके उनसे बातचीत की, लेकिन अभी तक ग्रामीण और जिला प्रशासन के बीच मतदान को लेकर कोई भी नतीजा नहीं निकला है. यहीं हाल विधानसभा क्षेत्र के नारखी थाना क्षेत्र के गांव मनिया खेड़ा का है. यहां भी लोगों ने विकास कार्य नहीं कराए जाने और अन्य समस्याओं को लेकर के मतदान का बहिष्कार किया है.