उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस से धक्का मुक्की

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित दक्षिण थाना क्षेत्र में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर बदसलूकी की गई. मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

firozabad news
फिरोजाबाद में पुलिस से बदसलूकी.

By

Published : Aug 27, 2020, 4:51 PM IST

फिरोजाबाद: दक्षिण थाना क्षेत्र में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर लोग हमलावर हो गए. इस दौरान लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की. एक वीडियो में लोग पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया. इस हमले से कार के शीशे टूट गए. हालांकि बाद में पुलिस बदसलूकी करने वाले कई लोगों को पकड़कर थाने ले आई.

फिरोजाबाद में पुलिस से बदसलूकी.

दरअसल, दक्षिण थाना क्षेत्र स्थित पेमेश्वर गेट इलाके में एक प्लॉट पर दो पक्ष अपनी अपनी दावेदारी कर रहे थे. इनमें से एक पक्ष उक्त खाली प्लॉट का निर्माण शुरू करा दिया. इस बात को लेकर दूसरा पक्ष विरोध जता रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. मामले की जानकारी मिलते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उत्तेजित लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी और धक्का मुक्की करने लगे.

पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की की सूचना पर उच्चाधिकारियों ने मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजा. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि पुलिस से बदसलूकी के आरोप में कई लोगों को पकड़कर थाने लाया गया है, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details