उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज बस चालकों की मनमानी से यात्री परेशान - फिरोजाबाद में गांव जरौली से लेकर मक्खनपुर

सड़कों पर जाम की समस्या न रहे और यातायात को सुगम बनाया जा सके, इसके लिए करोड़ों खर्चकर रिंग रोड और सड़कों के ऊपर ओवर ब्रिज बनवाए गए. लेकिन फिरोजाबाद में यह रिंगरोड और ओवरब्रिज आम आदमी के लिए समस्या बन गए हैं. दरअसल, आगरा से कानपुर जाने वाली रोडवेज की बसें शहर में न जाकर इन रिंग रोड और ओवरब्रिज से सीधे निकल जाती हैं. इसलिए यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

फिरोजाबाद-रोडवेज बस चालकों की मनमानी से यात्री परेशान
फिरोजाबाद-रोडवेज बस चालकों की मनमानी से यात्री परेशान

By

Published : Feb 26, 2021, 5:35 PM IST

फिरोजाबाद :सड़कों पर जाम की समस्या न रहे और यातायात को सुगम बनाया जा सके, इसके लिए करोड़ों खर्चकर रिंग रोड और सड़कों के ऊपर ओवरब्रिज बनवाए गए. वहीं, फिरोजाबाद में रिंगरोड और ओवरब्रिज आम आदमी के लिए समस्या बन गए हैं. दरअसल, आगरा से कानपुर जाने वाली रोडवेज की बसें शहर में न जाकर रिंग रोड और ओवरब्रिज से सीधे निकल जाती हैं. इसलिए यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

फिरोजाबाद-रोडवेज बस चालकों की मनमानी से यात्री परेशान

यह भी पढ़ें :प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पिटाई से मौत

शहर के बाहर से निकाला गया हाईवे

फिरोजाबाद में गांव जरौली से लेकर मक्खनपुर तक 20 किलोमीटर का नया बाईपास निकाला गया है. पहले वाहन शहर से होकर निकलते थे, इसकी वजह से काफी जाम लगा रहता था. लोगों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई-कई घंटे लग जाते थे. इसी के मद्देनजर लोगों की मांग थी कि बाईपास को शहर के बाहर से निकाला जाए. लोगों की मांग को अमलीजामा भी पहनाया गया और हाईवे को शहर के बाहर से होकर निकाला गया. इसी तरह शिकोहाबाद में भी ओवरब्रिज बनाया गया, जो मंडी समिति के पास से शुरू होता है और एटा रोड पर जाकर खत्म होता है.

यह भी पढ़ें :पेशी के दौरान पुलिसकर्मी की लापरवाही से कैदी हुआ फरार

यातायात सुगम पर आम यात्री परेशान

सड़कें और ओवरब्रिज बनने से यातायात तो सुगम हुआ, साथ ही जाम आदि की समस्या भी कम हुई. अब रोडवेज बस चालक भी मनमानी पर उतर आए हैं. वह शहर में बसों को लाने की बजाय सीधे रिंग रोड और ओवरब्रिज से होकर निकल जाते हैं. इससे शहर में आने वाला आम यात्री काफी परेशान रहता है. उसे ऑटो पकड़ कर रिंग रोड के किसी कट पर जाना पड़ता है. यही समस्या शिकोहाबाद में भी आ रही है. हालांकि, इस संबंध में शिकोहाबाद डिपो के रोडवेज अधिकारी हरिओम वर्मा ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को चिट्ठी लिखी गई है. अब जहां-जहां यह बसें रिंग रोड पर चढ़ती हैं, वहां पर रोडवेजकर्मियों को तैनात किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि सभी बसें और रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details