फिरोजाबाद:कोरोना महामारी के दौर में जिन लोगों ने अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचायी, ऐसे कोरोना वॉरियर्स को फिरोजाबाद जिला प्रशासन अलग पहचान देगा. जिले में इन कोरोना योद्धाओं के नाम से पार्क विकसित किये जायेंगे. इन पार्को में तमाम सुविधाएं भी दी जायेंगी. पार्कों में कोरोना वारियर्स के नाम का पत्थर भी लगाया जायेगा. फिलहाल ऐसे लोगों को तलाशने का काम किया जा रहा है.
सभी ब्लॉकों में स्थापित होंगे पार्क
देश में कोरोना की पहली लहर मार्च 2020 में आई थी. इस लहर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए. तब सरकार ने कंप्लीट लॉकडॉउन कराकर लोगों को इस बीमारी से बचाने का प्रयास किया. इस दौरान पूरे देश में सख्ती के साथ लोगों का घरों से निकलना तक प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस सबके बीच डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ ने जहां पूरी शिद्दत के साथ मरीजों का इलाज किया तो वहीं नगर निगम और नगर पालिका के कर्मचारियों, पुलिस के जवानों और सफाई कर्मियों ने भी लॉकडाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर समाज को अपनी सेवायें दीं. यही हाल दूसरी लहर में भी रहा. दूसरी लहर में कई कोरोना वारियर्स तो काल के गाल में भी समा गए.