फिरोजाबाद:पंचायत चुनाव के दौरान जिले में एक बार फिर महिला सशक्तिकरण देखने मिल सकता है. इस बार भी जिले में 241 महिलाओं के ग्राम प्रधान चुने जाने की संभावना है. दरअसल जिले में अभी तक पुराने ही आरक्षण पर चुनाव की तैयारियां की जा रहीं है. जिले में कुल 570 ग्राम प्रधान चुने जाने हैं.
पंचायत चुनाव में दिखेगी महिला शक्ति, 241 महिलाएं बनेंगी प्रधान - फिरोजाबाद खबर
यूपी के फिरोजाबाद में जिला प्रशासन आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चल तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस बार फिर जिले में 241 सीटों पर महिलाएं ही ग्राम प्रधान चुनीं जाएंगी.
पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे पंचायती राज विभाग और निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस बार 12 लाख 83 हजार 564 मतदाता 570 वोटरों का चुनाव करेंगे. साल 2015 में इन मतदाताओं की संख्या 12 लाख दो हजार 376 है. इस तरह साल 2015 और 2020 के बीच की बात करें तो 5 साल में 81 हजार 188 वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है
बता दें इस बार फिरोजाबाद में जिला पंचायत के 33 वार्डों के लिए मतदान होगा. क्षेत्र पंचायतों की संख्या 9 है 842 सदस्यों के लिए पंचायत चुनाव में वोट डाले जाएंगे. ग्राम पंचायत के 7,282 सदस्यों के लिए वोट डाले जायेंगे. ग्राम पंचायतों के आरक्षण की बात करें तो जिले की कुल 570 ग्राम पंचायतों में से 241 सीटें महिलाओं, पिछड़े वर्ग के लिए 71 और अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 47 सीटें आरक्षित की गई है. कुल मिलाकर 570 में से 359 सीटें आरक्षित और 211 सीटें सामान्य वर्ग के लिए बनाए गए हैं.