फिरोजाबादःकथाकार पुन्नी सिंह के नए उपन्यास ‘साज कलाई का, राग जिन्दगी का’ का शिकोहाबाद के एक स्कूल में रविवार को लोकार्पण हुआ. आलोचक वीरेन्द्र यादव ने इस कृति का लोकार्पण किया. इस उपन्यास में उपन्यासकार पुन्नी सिंह ने फ़िरोज़ाबाद की रंग बिरंगी चूड़ियां बनाने वाले मजदूरों के दर्द को उकेरा है. इस कृति में मजदूरों के शोषण की पटकथा लिखी गई है.
शिक्षाविद राजेन्द्र यादव ने बताया कि फिरोजाबाद जनपद के चूड़ी कामगारों के संघर्ष,उनकी अदम्य जिजीविषा और उद्योगपतियों के शोषण-तन्त्र को बेनकाब करती कथा की अपनी ही विशिष्टता है. उन्होंने कहा कि जब लगभग फिरोजाबाद का चूड़ी व्यवसाय अपनी पहचान निर्मित कर चुका था तब यहां के आम आदमी का चाहे वह बच्चा हो, जवान हो, प्रौढ़ हो या बुजुर्ग हो रोजी-रोटी का मुख्य साधन चूड़ी कारखाने हुआ करते थे. तब उद्योगपति केवल शोषण करना जानते थे.