उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएसी के जवान ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी - फिरोजाबाद हिंदी खबर

फिरोजाबाद में पीएसी के एक जवान ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. जवान की मौत से उसका पूरा परिवार सदमे है. मृतक जवान के पास से पुलिस को एक मोबाइल बरामद हुआ है.

ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

By

Published : Dec 17, 2020, 10:39 PM IST

फिरोजाबाद:घर से ड्यूटी के लिए निकले पीएसी के एक जवान ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. खुद परिजन भी आत्महत्या के कारण को समझ नहीं पाए.

जवान ने की आत्महत्या

गुरुवार को गोमती एक्सप्रेस के चालक ने जीआरपी को जानकारी दी कि शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. लोगों ने पुलिस को बताया कि यह युवक काफी देर से स्टेशन पर घूम रहा था और ट्रेन के आते ही इसने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से पुलिस को एक मोबाइल बरामद हुआ. जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त मुन्नेश यादव के रूप में की गयी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी.

घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था मुन्नेश

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जवान मुन्नेश यादव पीएसी की 43वीं बटालियन एटा में तैनात था. फिलहाल यह बटालियन कुवेरपुर पर तैनात है. जवान मुन्नेश यादव बुधवार की रात ही घर आया था और आज ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. परिजन भी जवान मुन्नेश यादव की आत्महत्या के पीछे कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details