उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक फूल दो माली...और फिर एक माली को दूसरे ने जला डाला, पढ़िए पूरी खबर - फिरोजाबाद पीएसी के जवान की मौत

फिरोजाबाद में प्रेम प्रसंग के कारण एक पीएसी के जवान को अपनी जान गंवानी पड़ी. महिला के दूसरे प्रेमी ने पीएसी के जवान को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2021, 7:17 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद में छुट्टी पर आए पीएसी के जवान की 6 फरवरी को जलाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने का दावा किया है. वारदात के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक महिला को मृतक पीएसी का जवान और हत्या का आरोपी दोनों ही प्रेम करते थे. इसी रंजिश में पीएसी के जवान को आरोपी ने जलाकर मौत के घाट उतार दिया था.

आरोपी हुआ गिरफ्तार
यह भी पढे़ं:फिरोजाबाद: हिस्ट्रीशीटर महेश गुप्ता गिरफ्तार, 15 लाख का गांजा बरामद


प्रेम प्रसंग का है मामला

फरिहा थाना क्षेत्र के गांव नवलपुर निवासी कन्हैया लाल 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात था. कन्हैया छुट्टी के दौरान 6 फरवरी को अपने घर आया हुया था. कुछ दिन बाद वो एक घर में संदिग्ध रूप से जला हुआ पाया गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के भाई योगेश कुमार ने तीन लोगों को घटना में नामजद किया था. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई गई थी.


दो लोग करते थे एक ही महिला से प्रेम

पुलिस ने इस मामले की गहराई से छानबीन की तो पता चला कि जिस घर में कन्हैया लाल को जलाया गया था, वह घर एक महिला का था. उस घर में पीएसी के जवान कन्हैया के साथ-साथ अरविन्द नाम के ट्रक ड्राइवर का भी आना-जाना था. दोनों के ही महिला से संबंध थे. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर अरविंद को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कन्हैया की हत्या का खुलासा हो गया. आरोपी अरविंद ने पुलिस को बताया कि उसने ही कन्हैया को मौत के घाट उतारा है. उसने बताया कि उसको कन्हैया का उस महिला के घर आना अच्छा नहीं लगता था इसलिए उसे जलाकर मार डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details