फिरोजाबाद: लॉकडाउन के बाद सरकार ने अनलॉक में हर कारोबार को कोई न कोई रियायत जरूर दी है. मैरिज होम और टेंट का करोबार अभी भी बंद है. जिले में मैरिज होम और टेंट मालिकों ने सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर लगाकर सरकार से राहत मांगी है. इन कारोबारियों की मांग है कि सरकार शादी समारोह में कम से कम 400 लोगों को शामिल होने की अनुमति दे, जिससे उनका कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ सके.
होटलों और मैरिज होम का सन्नाटा अभी भी बरकरार है, जबकि अनलॉक चार तक सरकार ने ज्यादातर करोबारियों को राहत देते हुए उन्हें कुछ शर्तों के साथ अपने-अपने कारोबार को संचालित करने की अनुमति भी दे दी है. यह कारोबार इसलिए अभी तक शुरू नहीं हो सका है, क्योंकि सरकार ने शादी समारोह में केवल 100 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी है.