उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बोले सांसद राजकुमार चाहर- किसान बिल को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष

फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से सांसद राज कुमार चाहर ने किसान बिल का समर्थम किया है. उन्होंने कहा कि किसान बिल में कुछ भी ऐसा नहीं है, जो किसानों के खिलाफ हो.

सांसद राज कुमार चाहर के साथ अन्य पदाधिकारी.
सांसद राज कुमार चाहर के साथ अन्य पदाधिकारी.

By

Published : Oct 30, 2020, 9:06 AM IST

फिरोजाबाद: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राज कुमार चाहर ने कहा है कि किसान बिल में कुछ भी ऐसा नहीं है, जो किसानों के खिलाफ हो. लेकिन विरोधी पार्टियां किसानों को गुमराह कर रही है. किसान मोर्चा किसानों की इन्ही गलत फहमियों को दूर करने के लिए गांव-गांव जाकर किसानों को समझाया जा रहा है. जो योजना किसानों के लिए चलायी जा रहीं है, उनकी जानकारी किसानों को दी जा रही है. साथ ही जो समस्याएं किसानों की हैं, उन्हें सरकार तक पहुंचायी जा रही है.

किसान बिल से होगी किसानों की आय दोगुनी

सांसद राज कुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा है कि किसानों की आय दो गुनी हो. उन्होंने कहा कि जब तक कुछ नया नहीं होगा तब तक आय दो गुनी नहीं हो सकती उन्होंने कहा कि किसानों पर खेती काफी कम रह गयी है जो छोटे किसान है उन्हें सही भाव नहीं मिल पाता है. ऐसे में किसानों की समस्याओं देखते हुए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि किसान बड़ी कंपनियों या किसानों के बड़े समूह को अपनी फसल बेच सकते हैं.

अच्छे काम का विरोध करना कांग्रेस की आदत

बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चाहर ने कहा कि मोदी सरकार के हर फैसला का विरोध करना कांग्रेस की आदत बन गयी है. कांग्रेस ने धारा 370 हटाने का भी विरोध किया था. इसी क्रम में किसान बिल का भी विरोध किया जा रहा है. इस बिल में कुछ भी किसानों के खिलाफ नहीं है. किसान चाहे मंडी में फसल बेचे या फिर कहीं भी उसे छूट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details