फिरोजाबाद : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बाइक पर जा रहे दो चचेरे भाइयों को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. होली के त्योहार पर दोनों भाई बाइक से अलीगढ़ अपने घर जा रहे थे.
होली पर घर जा रहे दो भाइयों को वाहन ने एक्सप्रेस-वे पर रौंदा, एक की मौत - trauma center
फिरोजाबाद में होली के त्योहार पर घर जा रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे में एक भाई की मौत हो गई और दूसरा भाई गंभीर रूप घायल हो गया.
युवक आगरा के थाना जैतपुर क्षेत्र का रहने वाला था, जो अपने चचेरे भाई के साथ अलीगढ़ में एक कंपनी में लाइट का काम करता था. दोनों होली के त्योहार पर अलीगढ़ से अपने घर जा रहे थे. देर शाम उनकी बाइक धनपुरा के पास एक्सप्रेस-वे पर पहुंची ही थी कि तभी पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना दी. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और घायल भगत सिंह को फिरोजाबाद जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवा दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.