फिरोजाबाद: जिले में देर रात दो पक्षों में हुए विवाद और फायरिंग में एक किशोर गोली लगने से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत खतरे बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया है.
फिरोजाबाद: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, किशोर को गोली लगी - firing during two sides in firozabad
यूपी के फिरोजाबाद में फायरिंग के दौरान एक किशोर गोली लगने से घायल हो गया. घायल युवक की हालत खतरे बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया है.
घटना उत्तर कोतवाली इलाके के नई आबादी की है. यहां देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. इसी बीच एक गोली किशोर को जा लगी. गोली किशोर के पैर में लगी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
घायल किशोर का नाम मुरली है. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि उत्तर थाना क्षेत्र में दो युवकों के बीच झगड़ा हो रहा था. फायरिंग के दौरान गोली किशोर की जांघ में जा लगी. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किशोर की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे असलहा भी बरामद कर लिया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.