फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मुठभेड़ के दौरान 1 लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पर 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. साल 2020 में एक नेता पर जानलेवा हमले के दौरान बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की हत्या भी कर दी थी.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि फिरोजाबाद की एसओजी और थाना रामगढ़ पुलिस को जानकारी मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में सांती रोड पर गांव शेखूपुर मोड़ के पास कुछ बदमाश मौजूद है. बदमाशों को पकड़ने पहुंची पुलिस पार्टी पर बदमाश ने फायर कर दिया. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.