उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी की हत्या में फरार 1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार - 1 लाख का इनामी गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले में मुठभेड़ के दौरान 1 लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाश गुड्डू चौहान उर्फ राजेन्द्र चौहान पर 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

बदमाश गिरफ्तार.
बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jan 20, 2022, 11:36 AM IST

फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मुठभेड़ के दौरान 1 लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पर 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. साल 2020 में एक नेता पर जानलेवा हमले के दौरान बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की हत्या भी कर दी थी.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि फिरोजाबाद की एसओजी और थाना रामगढ़ पुलिस को जानकारी मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में सांती रोड पर गांव शेखूपुर मोड़ के पास कुछ बदमाश मौजूद है. बदमाशों को पकड़ने पहुंची पुलिस पार्टी पर बदमाश ने फायर कर दिया. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.

जानकारी देते एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा.

एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश की पहचान गुड्डू चौहान उर्फ राजेन्द्र चौहान निवासी गांव पीपोर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 नवंबर 2020 को बदमाश ने इनोवा सवार एक नेता की गाड़ी पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.

बदमाश के पास से पुलिस को कार्बाइन, मैग्जीन और एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है. बदमाश गुड्डू चौहान पर फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज के विभिन्न थानों में 32 मामले दर्ज है.

इसे भी पढे़ं-प्रतापगढ़: जेल भेजा गया 1 लाख का इनामी शराब माफिया सुधाकर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details