उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में 1 की मौत, 3 घायल - one died in road accident in Firozabad

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और यूपीडा की गाड़ियों द्वारा घायलों को सैफई मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Jun 23, 2021, 10:49 PM IST

फिरोजाबाद:दिल्ली से बिहार जा रही एक पजेरो गाड़ी बुधवार की शाम हादसे का शिकार हो गई. कार में चार लोग सवार थे. जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस और यूपीडा की गाड़ियों द्वारा घायलों को सैफई मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर गई.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार शाम थाना नगला खंगर के गांव नगला धनपाल के पास एक पजेरो कार तेज रफ्तार में रेलिंग तोड़ती हुई खाई में जा गिरी. गाड़ी में 4 लोग सवार थे. जिसमें 1 की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची यूपीडा व पुलिस ने घायलो को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया. पजेरो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

इंस्पेक्टर नगला खंगर ने बताया हादसे में श्याम सुंदर पुत्र शंकर लाल की मौत हो गई. वही हादसे में गंभीर रूप से घायलों को यूपीडा एम्बूलेंस द्वारा सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढे़ं-दर्दनाक हादसा: छोटे भाई को बचाकर खुद गहरे पानी में समा गया युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details