फिरोजाबाद: जनपद में शनिवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया है. यह सभी श्रद्धालु मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं जो शिकोहाबाद में स्थित भूडा नहर पुल के पास बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने के लिए आ रहे थे. सिरसागंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई.
घायलों के अनुसार यह हादसा शनिवार की शाम को फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में मैनपुरी रोड पर भारोल गांव के पास हुआ. मैनपुरी जनपद के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव कोसमा निवासी मुन्नालाल अपने परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों को साथ लेकर शिकोहाबाद में बालाजी शक्तिपीठ पर ध्वजा चढ़ाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आ रहे थे.