उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत - tractor trolley full of pilgrims overturned

फिरोजाबाद में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और छह घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 11:00 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में शनिवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया है. यह सभी श्रद्धालु मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं जो शिकोहाबाद में स्थित भूडा नहर पुल के पास बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने के लिए आ रहे थे. सिरसागंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई.

घायलों के अनुसार यह हादसा शनिवार की शाम को फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में मैनपुरी रोड पर भारोल गांव के पास हुआ. मैनपुरी जनपद के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव कोसमा निवासी मुन्नालाल अपने परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों को साथ लेकर शिकोहाबाद में बालाजी शक्तिपीठ पर ध्वजा चढ़ाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आ रहे थे.

ट्रैक्टर ट्रॉली में डिब्बों पर भजन भी बज रहे थे और उसमें बैठे श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए आ रहे थे. गांव भारोल के पास अचानक ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई. हादसे से अफरा-तफरी मच गई. कई श्रद्धालु तो छिटककर दूर जा गिरे, तो कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली के नीचे ही दब गए. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई.

जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने 16 वर्षीय शिवम यादव पुत्र सतीश चंद्र को मृत घोषित कर दिया. हादसे में बृजमोहन, अंकित,शिव शंकर, रामवीर, शेखर, उदय प्रताप, अंशुल घायल हुए हैं. सभी को इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें: वैन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बच्चों समेत 11 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details