उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप, युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट - pretext of marriage

शादी का झांसा देकर औरैया में तैनात पुलिसकर्मी ने फिरोजाबाद की एक युवती का शारीरिक शोषण किया. वहीं, शादी की बात कहने पर उसने मना कर दिया. ऐसे में शुक्रवार को आरोपी पुलिसकर्मी युवती को घर से ले गया और एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

फिरोजाबाद न्यूज़  Firozabad latest news  etv bharat up news  Firozabad crime news  पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप  युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट  policeman raped the girl  raped the girl in Firozabad  pretext of marriage  युवती का शारीरिक शोषण
फिरोजाबाद न्यूज़ Firozabad latest news etv bharat up news Firozabad crime news पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट policeman raped the girl raped the girl in Firozabad pretext of marriage युवती का शारीरिक शोषण

By

Published : Apr 2, 2022, 2:14 PM IST

फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जनपद में लव, सैक्स और धोखे की कहानी सामने आई है. वहीं, आरोप एक सिपाही पर है, जिसने एक युवतीं से फेसबुक पर दोस्ती की और फिर उससे शादी का वादा कर उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. युवती ने जब शादी के लिए दवाब डाला तो सिपाही ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर थाना टूंडला में आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

आरोपी सिपाही का नाम रंजीत कुमार है, जो मूल रूप से मैनपुरी का निवासी है और फिहलाल उसकी पोस्टिंग औरैया में है. थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सिपाही रंजीत की फेसबुक के जरिए फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से दोस्ती हुई थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार और फिर अवैध संबंध में तब्दील हो गई.

इसे भी पढ़ें - Acid Attack: मुकदमे में सुलह नहीं किया तो दबंगों ने महिला के चेहरे पर फेंका तेजाब

सिपाही ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार यौन संबंध बनाए. युवती के मुताबिक आरोपी सिपाही उसे थाना टूंडला इलाके के एक होटल में बुलाया करता था. 31 मार्च को उसे फिर उसी होटल में बुलाकर उसके साथ संबंध बनाया था.

पीड़िता ने जब उस पर शादी के लिए दवाब डाला तो आरोपी फरार हो गया. पीड़िता की ओर से घटना की जानकारी 112 नंबर के जरिए पुलिस को दी गई. पीड़िता ने थाना टूंडला में सिपाही के खिलाफ तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details