फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जनपद में लव, सैक्स और धोखे की कहानी सामने आई है. वहीं, आरोप एक सिपाही पर है, जिसने एक युवतीं से फेसबुक पर दोस्ती की और फिर उससे शादी का वादा कर उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. युवती ने जब शादी के लिए दवाब डाला तो सिपाही ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर थाना टूंडला में आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
आरोपी सिपाही का नाम रंजीत कुमार है, जो मूल रूप से मैनपुरी का निवासी है और फिहलाल उसकी पोस्टिंग औरैया में है. थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सिपाही रंजीत की फेसबुक के जरिए फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से दोस्ती हुई थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार और फिर अवैध संबंध में तब्दील हो गई.
इसे भी पढ़ें - Acid Attack: मुकदमे में सुलह नहीं किया तो दबंगों ने महिला के चेहरे पर फेंका तेजाब