उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से ठीक हुए बुजुर्ग ने अस्पताल में मनाई शादी की 61वीं सालगिरह, काटा केक

यूपी के फिरोजाबाद में एक बुजुर्ग ने कोरोना को मात देने के बाद अस्पताल में अपनी शादी की 61वीं सालगिरह की खुशियां मनाई. इस दौरान अस्पताल के स्टाफ ने केक मंगाया और बुजुर्ग ने केक काटकर स्टाफ में उसे बांटा.

बुजुर्ग ने अस्पताल में मनाई शादी की 61वीं सालगिरह
बुजुर्ग ने अस्पताल में मनाई शादी की 61वीं सालगिरह

By

Published : May 24, 2021, 10:23 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में एक बुजुर्ग की जिंदादिली देखने को मिली है. यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे 80 साल के एक बुजुर्ग ने न केवल कोरोना को मात दी बल्कि अपनी शादी की 61वीं सालगिरह की खुशियां भी अस्पताल के स्टाफ के साथ साझा कीं. बुजुर्ग के लिए अस्पताल के स्टाफ ने केक मंगाया और बुजुर्ग ने केक काटकर स्टाफ में उसे बांटा.

निजी अस्पताल में थे भर्ती
जिले के टूण्डला इलाके के गांव लतुर्रा गांव निवासी 80 वर्षीय सतीश चंद्र उपाध्याय को सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत हुई तो उनके परिजनों ने उनका कोविड टेस्ट कराया, जो कि पॉजिटिव आया. परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 10 दिन चले इलाज के बाद जब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाने लगी. इस दौरान अस्पताल के स्टाफ को इस बात की जानकारी हुई कि रविवार को उनकी शादी की 61वीं सालगिरह है. तभी स्टाफ ने सतीश के लिए केक का इन्तजाम किया. सतीश ने अस्पताल में केक काटा और फिर पूरे स्टाफ के साथ सतीश ने खुशियां बांटी.

पंचायत चुनाव के दौरान हुए कोविड के शिकार
सतीश उपाध्याय की गिनती गांव के प्रतिष्ठित लोगों में की जाती है, इसलिए उन्होंने पंचायत चुनाव से मतगणना तक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यही नहीं चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनके घर आए. सतीश के परिजन मानते हैं कि इसी दौरान वह कोविड के शिकार हुए थे. अब वह बिल्कुल स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details