फिरोजाबाद :जिले के नारखी इलाके के कायथा गांव के पास एक बुजुर्ग की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई. गुरुवार की सुबह उसकी सिर कटी लाश खेत में पड़ी मिली. कुछ ही दूरी पर सिर भी पड़ा था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुला लिया गया. टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए. हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है.
सीओ टूण्डला हरिमोहन सिंह ने बताया कि घटना जिले के टूण्डला सर्किल के थाना नारखी के गांव कायथा के पास की है. गुरुवार की सुबह जब लोग अपने खेतों की तरफ गए तो एक खेत में सड़क के किनारे 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की सिर कटी लाश पड़ी थी. सिर लगभग 20 मीटर दूरी पर पड़ा था. आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.