उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत - फिरोजाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान ट्रक की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी हुई हैं.

पुलिस के कब्जे में ट्रक
पुलिस के कब्जे में ट्रक

By

Published : Oct 27, 2020, 1:36 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक पर गए थे, इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जबकि उसका चालक फरार हो गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

बालू खाली कर लौट रहा था ट्रक

घटना उत्तर कोतवाली के जलेसर रोड की है. जहां गांव ककरऊ निवासी अजब सिंह यादव (60 वर्ष) रोजाना की तरह मंगलवार को भी मॉर्निक वॉक पर गए थे. जब वह लौटकर जलेसर रोड से वापस आ रहे इसी दौरान ट्रक संख्या यूपी 75 एम 2016 ने उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आनन-फानन में लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया, चालक फरार
जिस ट्रक से हादसा हुआ है वह खाली था और बालू ढोने का काम करता है. यह ट्रक जेल की तरफ जा रहा था तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details