फिरोजाबाद: कोरोना काल में जिले में इलाज करा रहे किसी मरीज के तीमारदार को अगर ऑक्सीजन की जरूरत है तो उसे परेशान होने या फिर घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिस पर बात करने के बाद व्हाट्सएप पर जरूरी कागज भेजने के बाद ऑक्सीजन गैस आसानी से मिल जायेगी.
जिले में कोविड पेशेंट की मौत का आंकड़ा लगभग 90 के पास पहुंच गया है. बगैर ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में कितनी जानें चली गयीं हैं. मौतों के मामलों में कोविड अस्पताल प्रशासन पर यह आरोप भी लगता रहा है कि इलाज में लापरवाही या फिर ऑक्सीजन की मात्रा प्रॉपर न मिलने से मरीजों की मौत हो रही है. पिछले दिनों अपनी मौत से पहले एक मरीज ने खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे उचित मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और उसकी कोई सुनने वाला नहीं है.