उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने वाले तीन युवकों पर लगी रासुका - फिरोजाबाद खबर

फिरोजाबाद में पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने वाले तीन लोगों पर पुलिस ने रासुका लगाया है. तीनों लोग फिलहाल जिला जेल में बंद है. इन लोगों ने मतपेटियों को लूटकर एक तालाब में फेंक दिया था.

panchayat election firozabad  nsa engage on three youths who robbed the ballot box during the panchayat election  nsa engage on three youths in firozabad  firozabad news  firozabad today news  फिरोजाबाद पंचायत चुनाव  पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने वाले तीन युवकों पर लगी रासुका  मतपेटी लूटने वाले तीन युवकों पर लगी रासुका  फिरोजाबाद खबर  फिरोजाबाद ताजा खबर
पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने वाले तीन युवकों पर लगी रासुका

By

Published : May 27, 2021, 7:19 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटकर तालाब में फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने इन लोगों पर रासुका लगाया है. यह लोग फिलहाल जिला जेल में बंद है. इन लोगों पर आरोप है कि पंचायत चुनाव के दौरान बूथ पर जमकर बबाल किया और मतपेटियों को लूटकर एक तालाब में फेंक दिया.

पंचायत चुनाव के दौरान हुआ था बवाल
जिले में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. हालांकि जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन कुछ जगहों पर बबाल की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा सकी थी. खैरगढ़ थाना क्षेत्र के बरौली गांव में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां मतदान समाप्ति से थोड़ी देर पहले दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भीड़ गए थे. दोनों पक्षों में फर्जी मतदान को लेकर विवाद हुआ और कुछ लोग मतपेटियों को लूटकर ले गए थे, जिन्हें पुलिस ने उसी दिन एक तालाब से बरामद कर लिया था.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद : गांव के सरकार की बागडोर इस बार पढ़े-लिखे युवाओं के हाथ

इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें से निक्की, विकास और आकाश पर रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई है. एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि यह तीनों आरोपी फिलहाल जेल में बंद है. इनपर लगी रासुका का ऑर्डर जेल प्रशासन को तामील करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details