फिरोजाबाद: जनपद में तीसरे चरण यानि 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है.
फिरोजाबाद में तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. इसके लिए 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है. जिलाधिकारी के न्यायालय में होने वाले नामांकन को देखते हुए लिए तीन बैरियर की भी लगाए गए हैं. जिससे नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ ज्यादा भीड़ अंदर न जा सके. तीनों ही बैरियर पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.