उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे चरण के चुनाव के लिए कल से शुरू होंगे नामांकन

फिरोजाबाद में लोकसभा को लेकर कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जनपद में तीसरे चरण में चुनाव संपन्न होने हैं जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है.

up news

By

Published : Mar 27, 2019, 9:12 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में तीसरे चरण यानि 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.


फिरोजाबाद में तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. इसके लिए 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है. जिलाधिकारी के न्यायालय में होने वाले नामांकन को देखते हुए लिए तीन बैरियर की भी लगाए गए हैं. जिससे नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ ज्यादा भीड़ अंदर न जा सके. तीनों ही बैरियर पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.


वहीं प्रशासन ने एनएच-2 से नामांकन स्थल के लिए जाने वाली रोड पर भी तीन बैरियर लगाए हैं. जिसमें प्रत्येक बैरियर पर पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी जिससे कोई भी वाहन अंदर नहीं जा पाएगा. प्रत्याशी को चुनाव आयोग के आदेश का अनुपालन करते हुए साथ में अपने कुछ ही लोगों को साथ लेकर पैदल ही नामांकन स्थल तक जाना पड़ेगा.


पूरी व्यवस्था में एक एडिशनल एसपी, चार सीओ, 10 प्रभारी निरीक्षक और 30 उपनिरीक्षक सहित 150 सिपाही और एक बटालियन पीएसी की लगाई गई है. जिससे कोई अव्यवस्था नामांकन के समय ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details