फ़िरोज़ाबाद: जिले के शिकोहाबाद इलाके में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद में पुलिस ने सात और बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. कुल मिलाकर मुठभेड़ के दौरान नौ बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जो शिकोहाबाद में किसी सुनार के यहां डकैती की योजना बना रहे थे.
फिरोजाबाद: मुठभेड़ में नौ बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल - गोली लगने से दो बदमाश घायल
यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, वहीं पुलिस ने घायल बदमाशों के सात और साथियों भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
शिकोहाबाद में बड़ी वारदात की फिराक में थे बदमाश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद थाना पुलिस और एसओजी को जानकारी मिली कि शिकोहाबाद के भूड़ा नहर की पटरी पर एक स्कार्पियों गाड़ी में बदमाश इकट्ठे हैं, जो किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इसी दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के दौरान सात बदमाश फरार भी हो गए, जिन्हें पुलिस ने बाद में कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया.
एसएसपी अजय कुमार और एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि कुल नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलाह,कारतूस और ताला तोड़ने के औजार भी मिले हैं. इन बदमाशों का इरादा शिकोहाबाद में किसी बड़े सर्राफा कारोबारी के यहां डकैती की वारदात को अंजाम देना था. इनसे स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है.सभी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. इनसे पूछताछ की जा रही है.