उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण समारोह: रामगोपाल ने वकीलों को दी नसीहत, भाजपा सरकार पर साधा निशाना - elected officials take sworn

जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आज शपथ दिलाई गई. इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि वकीलों को सिर्फ पैसे के लिए तारीख नहीं लगवानी चाहिए, बल्कि गरीबों को न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए. वहीं, रामगोपाल यादव ने किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

शपथ ग्रहण समारोह.
शपथ ग्रहण समारोह.

By

Published : Mar 5, 2021, 10:55 PM IST

फिरोजाबाद:पिछली 24 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ था. शुक्रवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला बार हॉल में शपथ दिलाई गई. इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया. इसमें न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे. वक्ताओं ने बार और बेंच की एकता पर जोर दिया, वहीं सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि वकीलों को सिर्फ पैसे के लिए तारीख नहीं लगवानी चाहिए, बल्कि गरीबों को न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए.

सांसद रामगोपाल यादव.
जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह को कई वरिष्ठ वकीलों ने भी संबोधित किया और कहा कि बार एसोसिएशन को बेंच के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए, जिससे वकीलों की जो समस्याएं हैं उनका समाधान हो. साथ ही न्याय की प्रक्रिया की गति बढ़े और गरीबों को न्याय मिल सके. इस अवसर पर जिला जज संजीव फौजदार ने कहा कि वह खुद एक वकील रहे हैं और रिटायरमेंट के बाद फिर वकालत करेंगे. उन्होंने वकीलों से वादा किया कि वे बार और बेंच के साथ समन्वय स्थापित करने की पूरी कोशिश करेंगे.

'वकीलों को गरीबों को न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए'

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि न्यायपालिका देश में सबसे शक्तिशाली है और वकीलों को गरीब लोगों को न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक ही मुकदमा 20 साल चलता है. इसमें भी सुधार हो, क्योंकि ज्यादातर यह शिकायतें मिलती हैं कि वकील फीस से इसके लिए मुकदमे की तारीख लगवाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वकील पैसे के लिए ऐसे काम करेंगे, तो न्याय कैसे मिल पाएगा और यह भी कहा कि वकीलों को खुद अध्ययन करना चाहिए, जिससे वह बहस कर सकें और न्याय दिला सकें.

पढ़ें:महिला सुरक्षा में योगी सरकार फेल: संजय सिंह

रामगोपाल ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया. रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार जिद पर अड़ी है, इसलिए किसानों की समस्या का हल नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि आंदोलन पूरी तरह गैर राजनीतिक है सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए. देश में बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बारे में जब प्रोफेसर राम गोपाल यादव से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि सरकार के मिस मैनेजमेंट की वजह से यह महंगाई बढ़ रही है. रिजर्व बैंक के गवर्नर को बड़ा अर्थशास्त्री होना चाहिए, लेकिन रघुराम राजन और पटेल जैसे गवर्नर को जाना पड़ा. अब जो व्यक्ति गवर्नर की कमान संभाल रहा है, वह हिस्ट्री से एमए हैं. ऐसे में महंगाई पर कैसे काबू पाया जा सकता है. यह सोचने वाला विषय है. पश्चिम बंगाल में चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रामगोपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कितना भी जोर लगा ले, लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हरा नहीं पाएगी और उनकी जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details