फिरोजाबाद:पिछली 24 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ था. शुक्रवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला बार हॉल में शपथ दिलाई गई. इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया. इसमें न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे. वक्ताओं ने बार और बेंच की एकता पर जोर दिया, वहीं सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि वकीलों को सिर्फ पैसे के लिए तारीख नहीं लगवानी चाहिए, बल्कि गरीबों को न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए.
शपथ ग्रहण समारोह को कई वरिष्ठ वकीलों ने भी संबोधित किया और कहा कि बार एसोसिएशन को बेंच के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए, जिससे वकीलों की जो समस्याएं हैं उनका समाधान हो. साथ ही न्याय की प्रक्रिया की गति बढ़े और गरीबों को न्याय मिल सके. इस अवसर पर जिला जज संजीव फौजदार ने कहा कि वह खुद एक वकील रहे हैं और रिटायरमेंट के बाद फिर वकालत करेंगे. उन्होंने वकीलों से वादा किया कि वे बार और बेंच के साथ समन्वय स्थापित करने की पूरी कोशिश करेंगे.
'वकीलों को गरीबों को न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए'
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि न्यायपालिका देश में सबसे शक्तिशाली है और वकीलों को गरीब लोगों को न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक ही मुकदमा 20 साल चलता है. इसमें भी सुधार हो, क्योंकि ज्यादातर यह शिकायतें मिलती हैं कि वकील फीस से इसके लिए मुकदमे की तारीख लगवाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वकील पैसे के लिए ऐसे काम करेंगे, तो न्याय कैसे मिल पाएगा और यह भी कहा कि वकीलों को खुद अध्ययन करना चाहिए, जिससे वह बहस कर सकें और न्याय दिला सकें.