उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद के एक मंदिर में मिली नवजात बालिका - फिरोजाबाद ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले मे एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया. नवजात मंदिर में पड़े एक थैले में मिली. मंदिर के पुजारी ने इसे देखा तो हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है.

मंदिर में मिली नवजात बालिका
मंदिर में मिली नवजात बालिका

By

Published : Jan 18, 2021, 9:53 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में एक नवजात बालिका के मंदिर में पड़े होने से सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलने के बाद मंदिर के पुजारी ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया. हालांकि बालिका की पहचान अभी नहीं हो सकी है. इसके साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है. नवजात बालिका के इस तरह लावारिस मिलने के बाद कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं.

टूंडला के मोहम्दाबाद गांव के पास पुजारी शेषपाल को एक मंदिर में थैला दिखाई दिया. थैला भारी था, जिसके बाद पुजारी शेषपाल ने उसे खोलकर देखा. देखने पर पता चला कि उसमें एक नवजात बालिका थी, जो कॉटन में लिपटी थी. शेषपाल उसे घर लेकर आए. उसे रजाई में छिपाकर सर्दी से बचाया. इसके बाद वह उसे टूंडला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों को पूरी बात बताई. इसके बाद डॉक्टरों ने उस नवजात बालिका को मशीन में रखवाया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस और अपने उच्चाधिकारियों को दी. बालिका मिलने की जानकारी चाइल्ड लाइन को भी दी गई.

टूंडला सीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव वर्मा का कहना है कि बालिका पूरी तरह स्वस्थ है. ऐसा लगता है कि यह रात में ही पैदा हुई है. इस मामले में जो भी उचित होगा, वह कार्रवाई की जाएगी. वहीं बालिका के बरामद होने से कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details