फिरोजाबाद:जनपद के राजकीय बाल संरक्षण गृह में निरुद्ध नेपाल का नाबालिग बालक जल्द ही अपने वतन पहुंचकर अपने माता पिता की गोदी में अपना बचपन बिताएगा. फिरोजाबाद पुलिस द्वारा बालक का पता ट्रेस करने के बाद गुरुवार को उस बालक को नेपाली दूतावास के प्रतिनिधि को फिरोजाबाद बुलाकर सौंप दिया गया है.
जिला प्रोवेशन अधिकारी कमलेश कुमार और पुलिस के एएचटीयू थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के मुताबिक राजकीय बाल संरक्षण गृह में बंद बालकों को उनके माता को खोजकर उनसे मिलाने का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में अब तक संरक्षण गृह में निरुद्ध 41 नाबालिग बच्चों में से 8 बच्चों को उनके माता पिता का सही ठिकाना और पता खोजकर मिलाया जा चुका है. इसके लिए बाकायदा बालक की काउंसलिंग की जाती है. उसके माता-पिता का शहर और जिला का नाम जानने की कोशिश की जाती है. जिसके चलते संरक्षण गृह में बंद बालक की पिछले दिनों काउंसलिंग की गई थी. उसके बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वह नेपाल देश का रहने वाला है, जो किसी तरह अपने माता पिता से बिछुड़कर इंडिया में गुम हो गया था.