उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूतावास के प्रतिनिधि को सौंपा बाल संरक्षण गृह में निरुद्ध नेपाली बालक, जानें मामला - Child handed over to Nepali Embassy in Firozabad

फिरोजाबाद के राजकीय बाल संरक्षण गृह में निरुद्ध नेपाल का नाबालिग बच्चा जल्द ही अपने माता-पिता के पास होगा. जी हां नेपाली दूतावास के प्रतिनिधि को फिरोजाबाद बुलाकर उसे सौंप दिया गया है.

दूतावास
दूतावास

By

Published : Apr 6, 2023, 10:08 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद के राजकीय बाल संरक्षण गृह में निरुद्ध नेपाल का नाबालिग बालक जल्द ही अपने वतन पहुंचकर अपने माता पिता की गोदी में अपना बचपन बिताएगा. फिरोजाबाद पुलिस द्वारा बालक का पता ट्रेस करने के बाद गुरुवार को उस बालक को नेपाली दूतावास के प्रतिनिधि को फिरोजाबाद बुलाकर सौंप दिया गया है.

जिला प्रोवेशन अधिकारी कमलेश कुमार और पुलिस के एएचटीयू थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के मुताबिक राजकीय बाल संरक्षण गृह में बंद बालकों को उनके माता को खोजकर उनसे मिलाने का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में अब तक संरक्षण गृह में निरुद्ध 41 नाबालिग बच्चों में से 8 बच्चों को उनके माता पिता का सही ठिकाना और पता खोजकर मिलाया जा चुका है. इसके लिए बाकायदा बालक की काउंसलिंग की जाती है. उसके माता-पिता का शहर और जिला का नाम जानने की कोशिश की जाती है. जिसके चलते संरक्षण गृह में बंद बालक की पिछले दिनों काउंसलिंग की गई थी. उसके बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वह नेपाल देश का रहने वाला है, जो किसी तरह अपने माता पिता से बिछुड़कर इंडिया में गुम हो गया था.

कहा कि बालक का पता ट्रेस होने पर पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति के जरिए नेपाली दूतावास से पत्राचार किया गया. उन्हें बालक के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उनसे बालक को साथ ले जाकर उसे अभिभावकों को सौंपने का अनुरोध भी किया गया. गुरुवार को नेपाली दूतावास के प्रतिनिधि विष्णु प्रसाद खनाल फिरोजाबाद पहुंचे. जहां पर बाल कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों, जिला प्रोवेशन अधिकारी कमलेश कुमार सिंह की उपस्थिति में बालक को नेपाली दूतावास के प्रतिनिधि के सिपुर्द किया गया है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में दूसरा आईपीएल मैच कल, जानिए कितने बजे तक मिलेगी मेट्रो और सिटी बस की सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details