उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऐसी लापरवाही... तो कैसे लगेगा कोरोना पर लगाम - no water in handwash tanks in firozabad

फिरोजाबाद में कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए नगर निगम ने शहर में विशेष हैंडवॉश की करीब 100 मशीनें लगवाई थीं. लेकिन मशीनों की टंकियों में पानी नहीं भरा जा रहा है, जिससे इन मशीनों के औचित्य पर ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

negligence regarding corona in firozabad
फिरोजाबाद में नगर निगम की लापरवाही

By

Published : Nov 23, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 3:39 PM IST

फिरोजाबादःनगर निगम कोविड महामारी की रोकथाम में लापरवाही बरत रहा है. महामारी की रोकथाम के लिए नगर निगम ने शहर में हैंडवॉश के लिए एक विशेष तरीके की मशीनों पर पानी की टंकियों को स्थापित किया था, लेकिन टंकियों में नियमित रूप से पानी नहीं भरा जा रहा है, जिससे इनके औचित्य पर ही सवाल उठ रहे हैं.

कोरोना के लिए लगवाए हैंडवॉश टंकियों में पानी नहीं


जिले में 100 जगहों पर बनाई गई हैं टंकियां

कोविड काल में जिस तरह कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ, उसी तर्ज पर उसके बचाव के तरीकों को अपनाया गया. इन उपायों में सेनेटाइजर, ग्लब्स, मास्क का उपयोग तो शामिल है. साथ ही नगर निगम ने एक विशेष तरीके का इंतजाम भी किया था. इन इंतजामों में पैरों से ऑपरेट होने वाली एक मशीन पर पानी की टंकियों को स्थापित कराया गया था. इसे जिले भर में करीब 100 जगहों पर लगवाया गया.


संक्रमण से बचाने के लिए लगवाई गईं टंकियां

हाथ से किसी वस्तु को छूने से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है. इसी मकसद से पैरों से संचालित होने वाली टंकियों को लगवाया गया, लेकिन लोगों को संक्रमित होने से रोकने के लिए नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. दरअसल, इन टंकियों में पानी भरा ही नहीं जा रहा है, जिससे इस योजना के औचित्य पर ही सवाल खड़ा हो गया है.


लापरवाही पर नगर आयुक्त की सफाई

लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार नए-नए प्रयास कर रही है. इसी तर्ज पर हैंडवॉश मशीनों पर पानी की टंकियों को स्थापित किया गया था, लेकिन लापरवाही के चलते अब इसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है. जिस पर नगर आयुक्त विजय कुमार का कहना है कि इन टंकियों को लगातार भरा जाता है. उनके मुताबिक कुछ टंकी शायद ही छूट गई हों, इन्हें भी नियमित रूप से भरने का इंतजाम किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 23, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details