फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में अलग-अलग तीन स्थानों पर 20 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. इनमें से 16 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य लोग प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उपचार करा रहे हैं. जो लोग पीड़ित हुए हैं उनके परिजनों और डॉक्टरों के मुताबिक इन लोगों ने नवरात्रि के पहले दिन कूटू से बनी हुई पकौड़ी खाई थीं, जिसके बाद यह लोग बीमार हो गए.
जो लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं वह थाना दक्षिण क्षेत्र के हुमायूंपुर और उत्तर थाना क्षेत्र के बिहारी नगर, लक्ष्मी नगर के रहने वाले हैं. इन सभी की बीती रात अचानक तबीयत खराब हो गई. किसी को उल्टी हुई तो किसी को दस्त हुए और कुछ लोगों को जी मिचलाने, घबराहट जैसी शिकायत हुई. इन सभी लोगों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इन्हें इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है.
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन इन लोगों ने व्रत रखा था और कूटू के आटे से बनी पकौड़ी खाई थी. उसके बाद इनकी हालत खराब हुई है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.श्याम मोहन गुप्ता का कहना है कि इन सभी की हालत खतरे से बाहर है और यह सभी लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं.