फिरोजाबादः जिले में रिश्तों को शर्मासार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 65 वर्षीय बुजुर्ग ने रिश्तों को कलंकित करते हुए खुद की नातिन के साथ दुष्कर्म किया (Nana raped granddaughter). इसके बाद पीड़िता को डरा धमकाकर अपने ही बेटे (पीड़िता का मामा) के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने जब इस मामले में की जांच की तो बुजुर्ग आरोपी निकला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नाना ने नातिन से किया दुष्कर्म, डरा धमका कर मामा के खिलाफ दर्ज करा दिया मुकदमा - फिरोजाबाद की खबरें
फिरोजाबाद में बुजुर्ग नाना ने अपनी ही नातिन के साथ दुष्कर्म (Nana raped granddaughter) किया. इसके साथ ही पीड़िता को डरा धमका कर अपने ही बेटे (पीड़िता का मामा) के खिलाफ ही केस दर्ज करा दिया.
![नाना ने नातिन से किया दुष्कर्म, डरा धमका कर मामा के खिलाफ दर्ज करा दिया मुकदमा Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16742680-thumbnail-3x2-image-chitra.jpg)
थाना प्रभारी एका संजीव कुमार दुबे ने बताया कि एक युवती अपने मामा के यहां रहती थी. युवती ने 22 सितम्बर को थाना एका पर अपने मामा के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने जब घटना की छानबीन की तो मामला काफी चौंकाने वाला और रिश्तों को कलंकित करने वाला निकला. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान जो तथ्य सामने आए, उसके मुताबिक लड़की के नाना ने उसे डरा धमकाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए .इसके साथ ही पीड़िता को डरा धमकाकर अपने बेटे के खिलाफ ही केस दर्ज करा दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को धारू पुल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःकन्नौज में लड़की से हैवानियत मामला: सीसीटीवी फुटेज में युवक के साथ दिखी मासूम, 12 लोग गिरफ्तार