उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकान का सामान लगाने को लेकर की फायरिंग, एक दुकानदार और राहगीर को लगी गोली - सीओ कमलेश कुमार

फिरोजाबाद में दुकान का सामानल गाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बीच फायरिंग की गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सीओ कमलेश कुमार ने बताया
सीओ कमलेश कुमार ने बताया

By

Published : May 26, 2023, 3:46 PM IST

Updated : May 26, 2023, 4:04 PM IST

सीओ कमलेश कुमार ने बताया.

फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार की सुबह एक दुकान के सामने किराना का समान लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई, जिससे 2 लोगों को गोली लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही हमलावरों की तलाश में जुट गई.

पुलिस के अनुसार रजावली थाना क्षेत्र के नगला बीच गांव निवासी अतुल गुप्ता और फूल चंद्र गुप्ता एक ही परिवार के सदस्य हैं. दोनों की नगला बीच बाजार में एक दूसरे की अगल-बगल में दुकान है. दोनों ने सुबह अपनी दुकानों को खोला तो सड़क पर सामान लगाने को लेकर दोनों विवाद हो गया. इस दौरान अतुल गुप्ता ने गुस्से में फूल चंद्र गुप्ता पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में गोली लगने से फूल चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही फायरिंग में एक राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की घटना से नगला बीच बाजार में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.

सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि अतुल गुप्ता और फूलचंद गुप्ता एक ही परिवार के हैं. दोनों के बीच दुकान का सामान लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बीच अतुल गुप्ता ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में फूल चंद्र और एक राहगीर मुन्ने खां गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.


यह भी पढे़ं- वाराणसी पुलिस ने तीन साइबर ठग दिल्ली से किए गिरफ्तार, इनकम टैक्स बचाने के नाम कर करते थे धोखाधड़ी

Last Updated : May 26, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details