उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में नगर निगम की लापरवाही, हादसों को न्यौता दे रहे खुले मैनहोल

यूपी के फिरोजाबाद में खुले मैनहोल को लेकर नगर निगम अभी भी लापरवाह बना हुआ है. शहर में कई स्थानों पर खुले मैनहोल मौत को दावत दे रहे हैं. इसमें गिरने से तीन दिन पहले ही एक सफाई कर्मी की मौत हो गयी थी.

etv bharat
हादसों को न्यौता दे रहे खुले मैनहोल

By

Published : Aug 24, 2020, 8:07 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में तीन दिन पहले एक सफाई कर्मी की सीवर के खुले मैनहोल में गिरने से मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद से अब तक नगर निगम इन खुले मैनहोल को लेकर लापरवाह बना हुआ है. हालत यह है कि शहर में कई स्थानों पर खुले मैनहोल मौत को दावत दे रहे हैं. हालांकि नगर आयुक्त ने दावा किया है कि इन मैनहोल को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं, बाबजूद इसके यह मैनहोल बंद नहीं कराया जा सका है.

यह तस्वीरें कोटला चुंगी चौराहे के निकट की हैं, जहां सीवर की लाइन डालने के बाद नगर निगम इन मैनहोल पर ढक्कन लगाना भूल गया है. तीन दिन पहले भी इस गहरे मैनहोल में गिरकर कस्तूरबा इंटर कॉलेज के सफाईकर्मी सुरेश की मौत हो गयी थी. इस घटना को लेकर नगर निगम पर सवाल भी उठे थे. सवाल था कि आखिर मैनहोल का ढक्कन बंद होता, तो हादसा नहीं होता. सवाल था कि आखिर सुरेश की मौत का जिम्मेदार कौन है?

हादसों को न्यौता दे रहे खुले मैनहोल.

इस मामले में नगर आयुक्त ने जांच के आदेश दिए थे कि यह पता लगाया जाए कि हादसे के पीछे कौन जिम्मेदार है. उन्होंने शहर के खुले मैनहोल को बंद कराने के भी आदेश दिए थे, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी हालत जस की तस बनी हुई है. ज्यादातर मैनहोल के ढक्कन खुले पड़े हैं, जिससे एक बार फिर किसी बड़े हादसे की सम्भावना बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details