फिरोजाबाद: कहते हैं कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. सुहाग नगरी फिरोजाबाद में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला, जहां एक हिंदू डॉक्टर की मौत होने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने न सिर्फ उनकी अर्थी को कंधा दिया, बल्कि वैदिक रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार भी किया और 'राम नाम सत्य है' का उद्घोष भी किया.
जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में नालबंद इलाके के पास डॉ. विनोद गुप्ता की क्लीनिक है, यहीं उनका घर भी है. यह पूरा इलाका मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. डॉ. विनोद गुप्ता की न तो पत्नी है और न ही कोई बेटा. परिवार के अन्य लोग कहां रहते हैं, इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं. विनोद गुप्ता काफी समय से इसी इलाके में लोगों का इलाज करते थे. वहीं गुरुवार को डॉ. विनोद गुप्ता की मौत हो गई. ऐसे में उनकी मौत के बाद लोगों के सामने उनके अंतिम संस्कार को लेकर सवाल खड़ा हो गया कि उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा.