उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक छात्र की खुदकुशी मामले में घिरी मुंबई पुलिस, एक दरोगा और दो कांस्टेबल पर मुकदमा - फिरोजाबाद मुंबई पुलिस

फिरोजाबाद में युवक की आत्महत्या (Youth commits suicide in Firozabad) के मामले में मुंबई पुलिस के एक दारोगा और दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 5:45 PM IST

फिरोजाबाद में छात्र के पिता ने मुंबई पुलिस के दारोगा और दो अन्य पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराया है.

फिरोजाबाद :जिले में पॉलिटेक्निक छात्र की खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के पिता की शिकायत पर मुंबई पुलिस के एक दारोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुंबई पुलिस साइबर क्राइम के एक मामले में छानबीन के लिए यहां आई थी आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के बहाने युवक को इस कदर टॉर्चर किया कि उसने खुदकुशी कर ली.

साइबर क्राइम मे मामले में पूछताछ के लिए लिया था हिरासत में

दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर नाले की पुलिया निवासी मोहर सिंह राठौर ने थाना दक्षिण में एफआईआर दर्ज कराई है. मोहर सिंह ने बताया है कि एक दिसंबर 2023 को मुंबई के डीएन नगर थाने में तैनात उप निरीक्षक संतोष मारसल, कांस्टेबल गायकवाड और म्हात्रे उनके घर आए. आते ही उनके परिवार और बच्चों के बारे में पूछा. फिर बेटे सूरज को हिरासत में लेकर अपने साथ ले जाने लगे. परिजनों के पूछने पर बताया कि सूरज ने मुंबई में साइबर क्राइम किया है. उसी मामले में पूछताछ के लिए थाना दक्षिण ले जा रहे हैं. परिजन जब थाने पहुंचे तो सूरज ने परिजनों को बताया कि इन पुलिसकर्मियों ने उसके साथ रास्ते में काफी मारपीट भी की है. परिजनों का यह भी आरोप है कि मुंबई पुलिस के इन जवानों ने सूरज को बाद में छोड़ तो दिया, लेकिन इसके बदले एक लाख 30 हजार और बेटे का मोबाइल ले गए.

परिजनों का आरोप-पुलिस की पिटाई से आहत होकर दे दी जान

परिजनों का आरोप है कि मुंबई पुलिसकर्मियों की ज्यादती से आहत होकर सूरज ने 2 दिसंबर को फांसी लगा ली. 4 दिसंबर को आगरा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि उनका बेटा न तो कम्प्यूटर चलाना जनता है और न ही कभी मुंबई गया. परिजनों की तहरीर पर थाना दक्षिण पुलिस ने मुंबई पुलिस दारोगा और दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आगे जो तथ्य सामने आएंगे, उसकी के मुताबिक अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 25 लाख के मादक पदार्थ के साथ फिरोजाबाद के तस्कर को दबोचा

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद की युवती से इटावा में गैंगरेप, दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details