फिरोजाबाद. समाजवादी पार्टी में आंतरिक विवाद जारी हैं. अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव की नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी और सिरसागंज के पूर्व विधायक हरिओम यादव ने उन्हें सलाह दी है कि शिवपाल यादव को सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर लेनी चाहिए, क्योंकि शिवपाल यादव प्रदेश के बड़े नेता हैं. सपा में काफी समय से वह अपमान झेल रहे हैं.
दरअसल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिलेश यादव के चाचा पिछले कुछ दिनों से अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. चुनाव से पहले उनके तेवर समाजवादी पार्टी के प्रति नरम थे. उन्होंने केवल एक ही सीट पर चुनाव लड़ा था. जसवंत नगर सीट से उन्होंने सपा के ही चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की. शिवपाल यादव ने कई बार खुले मंच से कहा कि अखिलेश को इस बार हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना है. हालांकि चुनाव के बाद सपा की जो विधायक दल की बैठक आयोजित हुयी थी, उसमें खुद को न बुलाने पर शिवपाल अपने चाचा भतीजे अखिलेश यादव से नाराज हैं. कई बार वह सार्वजनिक बयान देकर नाराजगी जाहिर कर चुके है.