उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: 18 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपना विधायक, 24 हजार युवाओं को भी मिलेगा मौका

फिरोजाबाद जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विधायक चुनेंगे. वहीं, इस बार 24 हजार से ज्यादा युवाओं को भी वोट डालकर अपना नेता चुनने का मौका मिलेगा.

मतदाता.
मतदाता.

By

Published : Jan 8, 2022, 11:05 AM IST

फिरोजाबाद:जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विधायक चुनेंगे. इस बार 24 हजार से ज्यादा युवाओं को भी वोट डालकर अपना नेता चुनने का मौका मिलेगा. इस साल नबंवर के महीने में चले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत 41 हजार नए वोटर जुड़े है. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार एक लाख 48 हजार नए वोटर जिले की 5 विधानसभा सभा क्षेत्रों मे बढ़े है.

5 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के हिसाब से इस बार 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. इनमें से 9 लाख 91 हजार 708 वोटर पुरूष है. जबकि 8 लाख 55 हजार 363 महिला वोटर है. अन्य वोटरों की संख्या 115 है.

साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या 16 लाख 99 हजार थी. यानी कि इस बार 1 लाख 48 हजार नए वोटर जुड़े है जबकि नवंबर माह के के विशेष अभियान के तहत 41 हजार 51 नए वोटर जुड़े है. नए वोटरों में ऐसे युवाओं की संख्या 24 हजार 437 है. यह वोटर 18 से 19 साल के बीच के हैं जो पहली बार मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.

फिरोजाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र में अब कुल वोटर्स की संख्या 4 लाख 36 हजार 579 है. पुरूष वोटर्स की संख्या 2 लाख 34 हजार 343 है. जबकि महिला वोटरों की संख्या 2 लाख 2 हजार 185 है. टूण्डला विधानसभा इलाके में कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 71 हजार 610 है. जिनमें 1 लाख 99 हजार 352 पुरूष और 1 लाख 72 हजार 343 महिला मतदाता है. जसराना विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 63 हजार 550 है. इनमें से 1 लाख 95 हजार 22 पुरूष मतदाता और 1 लाख 68 हजार 511 महिला मतदाता है.

शिकोहाबाद विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 3 लाख 19 हजार 681 है. इनमें से 1 लाख 72 हजार 170 पुरूष और 1 लाख 47 हजार 495 महिला मतदाता है. सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 19 हजार 681 है. इनमें से 1 लाख 72 हजार 170 पुरूष और 1 लाख 47 हजार 495 महिला वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें.

इसे भी पढे़ं-निर्वाचन आयोग के पुनर्निरीक्षण अभियान का असर, वाराणसी में मजबूत हुआ जनता का अधिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details