फिरोजाबाद:जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विधायक चुनेंगे. इस बार 24 हजार से ज्यादा युवाओं को भी वोट डालकर अपना नेता चुनने का मौका मिलेगा. इस साल नबंवर के महीने में चले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत 41 हजार नए वोटर जुड़े है. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार एक लाख 48 हजार नए वोटर जिले की 5 विधानसभा सभा क्षेत्रों मे बढ़े है.
5 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के हिसाब से इस बार 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. इनमें से 9 लाख 91 हजार 708 वोटर पुरूष है. जबकि 8 लाख 55 हजार 363 महिला वोटर है. अन्य वोटरों की संख्या 115 है.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या 16 लाख 99 हजार थी. यानी कि इस बार 1 लाख 48 हजार नए वोटर जुड़े है जबकि नवंबर माह के के विशेष अभियान के तहत 41 हजार 51 नए वोटर जुड़े है. नए वोटरों में ऐसे युवाओं की संख्या 24 हजार 437 है. यह वोटर 18 से 19 साल के बीच के हैं जो पहली बार मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.