उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में विधायक ने दो अंडर पास का किया शिलान्यास - दो अंडर पास का शिलान्यास

फिरोजाबाद के चंद्रवार गेट पुल के पास आज दो अंडर पास का शिलान्यास किया गया. इस दौरान बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि इससे लाखों लोग लाभान्वित होंगे.

विधायक ने दो अंडर पास का किया शिलान्यास.
विधायक ने दो अंडर पास का किया शिलान्यास.

By

Published : Jan 10, 2021, 5:48 PM IST

फिरोजाबाद : जिले के लाइनपार इलाके में रहने वाले लोगों को अब बहुत जल्द ही एक बड़ी समस्या से निजात मिल सकेगी. चंद्रवार गेट की सकरी पुलिया की जगह दो बड़े अंडर पास बनाये जाएंगे. सदर विधायक मनीष असीजा ने रविवार को भूमि पूजन कर कार्य का शिलान्यास किया.

दरअसल चंद्रवार गेट पुल फिरोजाबाद शहर को लाइनपार इलाके से जोड़ता है. शहर का करीब एक चौथाई हिस्सा लाइनपार में बसता है. यही रास्ता आगे फतेहाबाद रोड में भी मिल जाता है. लाइनपार में कई गांव और स्वर्गाश्रम भी हैं, लिहाजा हजारों लोग महज नौ फीट की अंडर पास नुमा पुलिया से ही होकर गुजरते हैं. यहां आए दिन जाम भी लगता है. इसको लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से अंडर पास की मांग कर रहे थे.

बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि चंद्रवार गेट के पास ही 15-15 फीट के दो अंडर पास स्वीकृत हो गए हैं. जिनके निर्माण में 12 करोड़ की लागत आयेगी. उन्होंने कहा कि भूमि पूजन के साथ अंडर पास निर्माण का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने बीजेपी की योगी और मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया. विधायक ने कहा कि इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details