फिरोजाबाद :यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग के कुछ दिन ही शेष हैं. इस बीच शियासी घमासान जारी है. यूपी में सत्तारूठ पार्टी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के नेताओं की दल बदली जारी है. अभी हाल ही में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी और फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव ने सपा का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके अलावा सपा के कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने भी बीजेपी का साथ पकड़ लिया है.
सपा कुनबे के लोगों का बीजेपी में शामिल होने के बाद अब मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव का बयान आया है. सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव ने खुद का व अपर्णा यादव का बीजेपी शामिल होने का फैसला सही बताया है. उनका कहना है कि अपर्णा यादव ने बीजेपी में जाने का फैसला नेता मुलायम सिंह यादव की सहमति से ही लिया होगा.
मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव वहीं दूसरी तरफ बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा है कि वह पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रधर्म मेरे लिए सबसे उपर हैं. अपर्णा यादव ने कहा कि वह बीजेपी की योजनाओं से काफी प्रभावित रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
समाजवादी पार्टी को बताया 'अहंकारी'
बीजेपी में शामिल होने के बाद मुलायम सिंह यादव के समधी और फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव ने सपा की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सपा के नेता अहंकार में हैं. वह किसी की बात नहीं समझ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 2022 के चुनाव में सपा 100 सीटें भी नहीं जीत सकेगी. उन्होंने कहा कि सपा नेता परिवार, रिश्तेदार, पार्टी कार्यकर्ता किसी को नहीं समझ रहे हैं. सपा के नेताओं को लगता है कि केवल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चेहरे पर ही सरकार बन जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है.
इसे पढ़ें- भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित
अखिलेश यादव के चाटुकार नेता कर रहे सपा को गुमराह
विधायक हरिओम यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के चाटुकार नेता सपा को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा के चाटुकार नेता कह रहे हैं कि 2022 के चुनाव में 300 से अधिक सीटें आएंगी. लेकिन सपा 100 सीटें भी जीतने की स्थिति में नहीं है.
उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर सपा हार रही है. मुलायम सिंह के समधी ने अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने को सही समय पर लिया गया निर्णय बताया. हरिओम यादव ने कहा कि अपर्णा के इस निर्णय में नेताजी की सहमति जरूर होगी. इसलिए यह साफ है कि नेताजी मुलायम सिंह भी अखिलेश यादव के फैसलों से संतुष्ट नहीं हैं.
इसे पढ़ें- सपा से ऐसे दूर चलीं गईं मुलायम कुनबे की छोटी बहू अपर्णा...पढ़िए पूरी खबर