पुलिस इंस्पेक्टर बनी छात्रा ईशानी चतुर्वेदी और एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने दी जानकारी फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है. गांव स्तर पर चौपाल लगाकर महिलाओं को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि मुसीबत के समय में उन्हें क्या करना चाहिए. इसके लिए बाकायदा हेल्पलाइन नंबर भी दिए जा रहे हैं. इसी के क्रम में बुधवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा ईशानी चतुर्वेदी को थाना रामगढ़ का एक दिन का पुलिस इंस्पेक्टर बनाया गया.
इसे भी पढ़े-महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं, मिशन शक्ति के तहत शुरू हुआ विशेष अभियान
छात्रा ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ गाड़ी में बैठकर न केवल क्षेत्र का भ्रमण किया बल्कि यह भी देखा कि पुलिस को किन-किन समस्याओं से जूझना पड़ता है. पुलिस कैसे लोगों की मदद करती है. निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर बनी छात्रा को कई लोग ऐसे भी मिले जो ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक नहीं थे और हेलमेट के बगैर ही बाइक चला रहे थे, ट्रिपल राइडिंग भी कर रहे थे. इन सभी को इस छात्रा द्वारा समझाया गया. साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई कि अगर आगे से उन्होंने गलती की तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. कुछ बाइक सवारों के चालान भी काटे गए. छात्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जो मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, वह निश्चित तौर पर एक सराहनीय है.
इस अभियान से महिलाओं का उत्पीड़न रुकेगा और महिलाएं अपने अधिकारों को प्रति जागरूक हो सकेंगी. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है की शासन के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में ईशानी चतुर्वेदी को कुछ समय के लिए थाना रामगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. जिससे पुलिस और जनता के बीच में जो गैप है वह दूर हो सकेगा और पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ेगा.
यह भी पढ़े-वाराणसी में मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं को किया जागरूक