फिरोजाबादः जिले में तीन दिन पहले एक रिश्तेदारी में गई छह साल की बालिका रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गयी थी. शुक्रवार को बालिका का शव गांव के बाहर एक तालाब से बरामद हुआ. बालिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी.
फ़िरोज़ाबाद के रामगढ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छह वर्षीय बालिका माता-पिता के साथ बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में गयी थी. 20 अप्रैल की सुबह वह अचानक लापता हो गई. परिजनों ने उसे काफी खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शुक्रवार सुबह गांव के बाहर बने एक तालाब में बालिका का शव तैरता हुआ मिला.