फ़िरोज़ाबाद: जनपद में गुरुवार की शाम से लापता एक बालक का शव गांव के ही एक तलाब से बरामद हुआ है. शुक्रवार की देर शाम तक इस तलाब से पानी बाहर निकाला गया था. शनिवार को उसका शव बरामद हो गया. शव बरामद होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने इसे एक हादसा बताया है.
मामला टूंडला थाना क्षेत्र के चुल्हावली गांव का है. इसी गांव में रहने वाले शैलेन्द्र सिंह का छह बर्षीय बेटा नमन गुरुवार की शाम को घर से शौच की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं पहुंचा. परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन भी की. जब नमन का कोई सुराग नही लगा तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी.