उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - बदमाशों ने युवक को मारी गोली

यूपी के फिरोजाबाद में एक बाइक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक घायल आपराधिक किस्म का युवक है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.

बदमाशों ने युवक को मारी गोली.
बदमाशों ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Oct 12, 2020, 8:10 PM IST

फिरोजाबाद: नारखी थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. सिर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां हालत बिगड़ने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक घायल आपराधिक किस्म का युवक है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

प्रकरण की जानकारी देते एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा.

जाने पूरा मामला
घटना नारखी थाना क्षेत्र में जलेसर रोड की है. यहां मुईउद्दीनपुर गांव निवासी अजीत यादव को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली अजीत के सिर में लग गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. अजीत को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां हालत बिगड़ने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
घटना के संबंध में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि अजीत यादव खुद आपराधिक किस्म का युवक है. उसे तीन बदमाशों ने गोली मारी है. अजीत की बाइक मौक पर पड़ी मिली. परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल अजीत की हालत स्थिर है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details