फिरोजाबाद:जिले में सिरसागंज थाना क्षेत्र के इन्दरगढ़ गांव में यतेंद्र नामक एक पशुपालक को रात में जानकारी हुई कि कुछ चोर उसकी एक भैंस को चोरी कर ले जा रहे है. इस जानकारी के आधार पर यतेंद्र ने जब चोरों का पीछा किया तो चोरों ने यतेंद्र को गोली मार दी. चोर भैंस को लोडर गाड़ी में लाद चुके थे. गोली लगने के बाद यतेंद्र जमीन पर गिर पड़ा और चोर भैंस को ले गए. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए. पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
चोरों ने पशु पालक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - Miscreants shot dead in Firozabad
यूपी के फिरोजाबाद में पशु चोरों ने एक पशुपालक को गोली मार दी. घायल पशु पालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चोर पशु पालक के एक भैंस को चुला ले गए.
पशुपालक को मारी गोली
क्या कहती है थाना पुलिस
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सिरसागंज पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों और घायल से घटना के बारे में जानकारी ली. इस बारे में सिरसागंज के थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.