उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कम्प्यूटर सेंटर संचालक को बदमाशों ने मारी गोली

फिरोजाबाद जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पैसे के लेनदेन में दो युवको नें कम्प्यूटर सेंटर संचालक को गोली मार दी. गोली संचालक के जांघ में लगी है. वहीं दुकान पर बैठे युवक को भी तमंचे के बट से बदमाशों ने घायल कर दिया.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र
एसपी सिटी मुकेश चंद्र

By

Published : Dec 4, 2020, 9:56 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में एक कम्प्यूटर सेंटर संचालक को कुछ लोगों ने गोली मार दी. घायल संचालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे जो वजह सामने आयी है वह पैसों के लेनदेन के चलते शैक्षिक प्रपत्र न देने का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है जो कम्प्यूटर सेंटर पर बैठा था.

घटना लाइनपार थाना क्षेत्र के संत नगर की है. बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला गोकुल निवासी हरीशंकर संत नगर में कम्यूटर सेंटर चलाता है. हरीशंकर का पैसे के लेनदेन को लेकर राहुल और नितिन नामक दो युवकों से विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से हरीशंकर ने इनके शैक्षिक कागज भी रोक लिए हैं. शुक्रवार को यह लोग जब कागज मांगने आये तो हरीशंकर ने इनसे पैसों की मांग की. पैसा न देने पर विवाद हुआ.

आरोप है कि नितिन और राहुल ने कम्प्यूटर सेंटर पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली हरीशंकर की जांघ में लगी. इस दौरान गांव राजा का ताल निवासी हरीशंकर का दोस्त सोनू जो कि सेंटर पर बैठा हुआ था उसे भी आरोपियों ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया. सोनू, घायल हरीशंकर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस संबंध में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details