उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में पीछा कर बदमाशों ने महिला के साथ की लूटपाट - crime in firozabad

यूपी के फिरोजाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने देर रात एक महिला के साथ लूटपाट की. बदमाशों ने महिला से जेवर,नकदी से भरा पर्स बदमाश लूट ले गए. बदमाशों की छीनाछपटी में महिला और उसके देवर घायल हो गए.

robbery in ifrozabad.
फिरोजाबाद में महिला से लूटपाट.

By

Published : Dec 15, 2020, 6:45 AM IST

फिरोजाबादः जिले में चोरों और बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब जिले में बाइक सवार बदमाशों ने देर रात एक महिला के साथ लूटपाट की. बदमाशों ने उस बाईक को लात मारकर गिरा दिया, जिस पर महिला सवार थी. इसके बाद महिला से जेवर, नकदी से भरा पर्स लूट ले गए. बाइक से गिरने पर घायल हुई महिला और उसके दो देवरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लात मार कर बदमाशों ने महिला की बाइक को गिराया
जिले के थाना टूण्डला इलाके में टोल प्लाजा के पास देर रात हाईवे पर बदमाशों ने महिला से लूटपाट की. बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी अवधेश अपनी भाभी नीलम और एक भाई नीरज के साथ देर रात किसी शादी समारोह से लौट रहे थे. रास्ते मे उन्हें आभास हुआ कि एक बाइक उनका पीछा कर रही है. मामले को भांप कर उन्होंने अपनी बाइक को और तेज कर दिया. इस पर बदमाशों ने भी अपनी तेज कर अवधेश की बाइक को लात मार दी. बदमाशों के लात मारने से अवधेश की बाइक असंतुलित होकर हाईवे पर गिर पड़ी. अवधेश की बाइक जैसे ही गिरी बदमाश नीलम के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए.

देवर और भाभी अस्पताल में भर्ती
बाइक गिरने से घायल तीनों को देर रात जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया. यहां अवधेश ने बताया कि उसकी भाभी नीलम ने रात की वजह से जंजीर,कुंडल और अंगूठी को पर्स में रख लिया था. इसके अलावा उनके पर्स में ढाई हजार रुपये भी रखे थे. घटना की जानकारी टूंडला थाना पुलिस को भी दे दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details