उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता के साथ ससुराल जा रही महिला के साथ गन पॉइंट पर लूट - शिकोहाबाद थाना क्षेत्र

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर पिता-पुत्री के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

Loot in Firozabad
महिला और उसके पिता से लूट

By

Published : Mar 27, 2021, 4:52 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर पिता-पुत्री के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने बाइक चला रहे पिता को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और उसकी विवाहित पुत्री से सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

क्या है पूरी घटना

दिनदहाड़े हुई लूकीट की यह घटना फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में गांव नगला पोहपी के पास हुई. नसीरपुर गांव के निवासी राधेश्याम अपनी विवाहित पुत्री पल्लवी को बाइक पर बैठाकर उसे उसकी ससुराल छोड़ने के लिए खैरगढ़ इलाके में जा रहे थे. इसी दौरान गांव नगला पोहपी के निकट ही बाइक सवार दो बदमाशों ने पिता-पुत्री को गन पॉइंट पर रोक लिया और राधेश्याम के सिर पर तमंचे की बट मार दी. राधेश्याम जब गिर गए तो बदमाशों ने पल्लवी के जेवर उतरवा लिए और उन्हें लेकर फरार हो गए. आठ अंगूठी, कान के कुंडल और गले की चैन, मंगलसूत्र इत्यादि जेवर की लूट हुई है.

बदमाशों ने की फायरिंग

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इधर पिता-पुत्री के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग इकट्ठे हुए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. शिकोहाबाद थाने के साथ-साथ पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला पल्लवी और उसके पिता राधेश्याम से घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ की.

जल्द बदमाशों को किया जाएगा गिरफ्तार

इस संबंध में एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण का कहना है कि बदमाशों का पता लगाया रहा है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. कुल मिलाकर शिकोहाबाद इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details