फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में अपने रिश्तेदार के साथ मायके जा रही एक महिला से बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. मोटरसाइकल सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर पहले तो महिला और उसके रिश्तेदार को रुकवाया फिर महिला से जेवर और नगदी लूट ली. दूसरी तरफ लूट की एक अन्य घटना में बकरा व्यापारी से भी तीन लाख की लूट हुई है.
सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव राजौरा निवासी रेखा पत्नी सोमेश किसी काम से अपने भाई की ससुराल बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नगला गोकुल में गयी थीं. गुरुवार को महिला अपने एक रिश्तेदार प्रेमलाल के साथ मायके नगला चंद्रहास की मढ़ैया जा रही थीं. रेखा अभी शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव डांडियामई की पुलिया के पास पहुंची ही थी कि तभी मोटरसाईकल सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर रेखा और प्रेमपाल की बाइक को रुकवा लिया. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रेखा के कानों के कुंडल, सात अंगूठी और 15 हजार रुपये लूट लिए. पीड़ितों द्वारा घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी गयी. पुलिस पीड़ितों को थाने लेकर आयी जहां उनका शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण डॉ.अखिलेश नारायण ने पीड़ितों से भी बात की. उन्होंने बताया कि घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा.